इस वीडियो में देखिए अहमदाबाद, गुजरात में स्थित बंसी गिर गौशाला को. किसान तक से हुई खास बातचीत में बंसी गिर गौशाला के संचालक गोपाल सुतरिया जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर गायों को बांधकर नहीं रखा जाता है. साथ ही गाय के दो थन का दूध उनके बच्चों को पिलाया जाता है, जिससे की आने वाली नस्ल की गुणवत्ता में सुधार हो. यहां पर गाय के गौमूत्र और गोबर से जैविक खाद भी बनाई जाती है. इसके अलावा गोपाल सुतरिया ने गिर गौशाला की खास बातें और कैसे वो देसी गिर गायों के संरक्षण पर काम कर रहे हैं इस बारे में बताया है.