Elvish Yadav Case: बेहद घातक होता है सांपों के जहर का नशा, यूपी के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कही ये बड़ी बात

Elvish Yadav Case: बेहद घातक होता है सांपों के जहर का नशा, यूपी के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कही ये बड़ी बात

डॉक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अगर कोई भी प्रतिबंधित या शेड्यूल-1 के सांपों के साथ छेड़छाड़ करता हुआ पाया जाता है तो उसे 7 साल की सजा हो सकती है.

रेव पार्टियों में नशीली दवाओं के रूप में सांपों के जहर की सप्लाईरेव पार्टियों में नशीली दवाओं के रूप में सांपों के जहर की सप्लाई
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Nov 04, 2023,
  • Updated Nov 04, 2023, 7:46 PM IST

Snakes Drugs: बिग बॉस विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) सांपों की तस्करी को लेकर चर्चा में हैं. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत सांप के जहर का कारोबार करने के आरोप में एल्विश के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है. नोएडा पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की है. इस मामले पर यूपी सरकार में मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा, "...पीपुल्स फॉर एनिमल्स (पीएफए), पुलिस और वन विभाग ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. 9 सांप बरामद किए गए जो जहरीले हैं. उन्होंने कहा कि जांच वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अनुसार की जाएगी. 2 से 7 साल की सजा का प्रावधान है. मंत्री ने कहा क‍ि कानून सबके लिए समान है, कानून के मुताबिक जांच की जाएगी.''

वन विभाग के साथ मिलकर काम कर रहे टर्टल सर्वाइवर अलायंस इंडिया के निदेशक डॉ. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे देश में कोबरा और अजगर समेत तमाम तरह की ऐसी प्रजातियां है जो पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं और जो शेड्यूल-1 में आती हैं. इनको घर में रखना या इन्हें प्रताड़ित करना या इनका किसी भी तरह से गलत इस्तेमाल करना अपराध माना जाता है. इनमें से कुछ तो बेहद जहरीले किंग कोबरा जैसे सांप भी थे. आरोप है कि इन सांपों का इस्‍तेमाल नशे (snake venom addicts) के लिए किया जाता था. 

क्या है सजा का प्रावधान?

डॉक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अगर कोई भी प्रतिबंधित या शेड्यूल-1 के सांपों के साथ छेड़छाड़ करता हुआ पाया जाता है तो उसे 7 साल की सजा हो सकती है. यह सजा 2 साल से लेकर 7 साल तक की होती है. इस तरह के मामलों में दो से सात साल की सजा के साथ ही एक लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाता है.

9 जिंदा सांप समेत 20 मिलीलीटर जहर बरामद

सिंह ने बताया कि सांपों के जहर से नशा करने से शरीर को काफी नुकसान हो सकता है. यह नशा घातक होता है. इस तरह के नशे से जान तक जा सकती है.

पुलिस को 9 जिंदा सांप समेत 20 मिलीलीटर जहर बरामद हुआ है.उन्होंने बताया कि अगर आपके घर के आसपास कोई सांपों को पाल रहा है या सांपों का गलत इस्तेमाल करता है तो अपने स्थानीय वन विभाग में जाकर इसकी शिकायत करें.

एल्‍व‍िश के खि‍लाफ नोएडा में FIR दर्ज

बता दें, एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई है. एल्‍व‍िश पर जहरीले सापों की तस्करी के गंभीर आरोप लगे हैं. इसके अलावा उन पर गैर कानूनी रेव पार्टी आयोजित करने और वहां विदेशी लड़कियों को बुलाने के भी गंभीर आरोप हैं. 

 

MORE NEWS

Read more!