Lucknow Zoo: लखनऊ चिड़ियाघर से आई बुरी खबर! इस जानवर की मौत से दर्शकों में छाई मायूसी

Lucknow Zoo: लखनऊ चिड़ियाघर से आई बुरी खबर! इस जानवर की मौत से दर्शकों में छाई मायूसी

यह मादा शुतुरमुर्ग लखनऊ चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों के बीच काफी चर्चित थी. मादा शुतुरमुर्ग की अठखेलियां को देखने के लिए दर्शक आते थे.

12 वर्ष की थी मादा शुतुरमुर्ग12 वर्ष की थी मादा शुतुरमुर्ग
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Aug 06, 2023,
  • Updated Aug 06, 2023, 9:39 AM IST

Lucknow Zoo News: राजधानी लखनऊ चिड़ियाघर में शनिवार देर शाम एक और बुरी खबर सामने आई है. दरअसल मादा शुतुरमुर्ग (Ostriches) की मौत से पूरे चिड़ियाघर में मायूसी छा गई. बताया जा रहा है कि मादा शुतुरमुर्ग का 16 जुलाई को बर्थडे था. जन्मदिन बीते एक महीने भी नहीं हुए थे कि इस जानवर ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

मामले में लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि चिड़ियाघर में रह रही मादा शुतुरमुर्ग की शनिवार को मृत्यु हो गई. मादा शुतुरमुर्ग की आईवीआरआई बरेली के परामर्श पर मई से ही जांच और इलाज चल रहा था. मादा शुतुरमुर्ग एस्परगिलोसिस नाम की एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थी. 5 अगस्त की सुबह को ही उसकी मृत्यु हो गई. बताया कि नर बब्बर शेर पृथ्वी के जाने के बाद चिड़ियाघर को यह दूसरा बड़ा झटका लगा है.

दर्शकों के बीच सबसे चर्चित थी शुतुरमुर्ग

यह मादा शुतुरमुर्ग लखनऊ चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों के बीच काफी चर्चित थी. मादा शुतुरमुर्ग की अठखेलियां को देखने के लिए दर्शक आते थे.

मादा शुतुरमुर्ग की अठखेलियां को देखने के लिए दर्शक आते थे.

वह भी दर्शकों को निराश नहीं करती थी, बल्कि अपनी अठखेलियों से उनका मनोरंजन करती थी. ऐसे में मादा शुतुरमुर्ग को देखने अब लखनऊ चिड़ियाघर जाने वाले दर्शकों को मायूसी ही हाथ लगेगी.

चेन्नई से लाई गई थी मादा शुतुरमुर्ग

अदिति शर्मा ने बताया कि मादा शुतुरमुर्ग की उम्र लगभग 11 से 12 वर्ष थी. चिड़ियाघर के पशु चिकित्सकों और पशुपालन विभाग के डॉक्टर के पैनल ने मादा शुतुरमुर्ग की मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु का कारण सेप्टीसीमिया पाया गया है.

यह भी पढ़ें- UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में आज कहां होगी गरज के साथ बारिश, एक क्लिक में पढ़ें पूरा अपडेट

मृत्यु की स्पष्ट वजह जानने के लिए मादा शुतुरमुर्ग के अंग नमूनों को सुरक्षित कर बरेली की टीम आईवीआरआई के पास भेजा जाएगा. बताया कि मादा शुतुरमुर्ग 16 जुलाई वर्ष 2014 को तमिलनाडु के ब्रीडिंग सेंटर चेन्नई से लाई गई थी. बता दें कि एक महीने पहले लखनऊ चिड़ियाघर में बब्बर शेर पृथ्वी की मृत्यु हो गई है. 

दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाले पक्षी शुतुरमुर्ग

आपको बता दें कि शुतुरमुर्ग दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला पक्षी है. इसकी इस खूबी से ज्‍यादातर लोग वाकिफ होंगे, लेकिन इसके बारे में कुछ ऐसे फैक्‍ट भी हैं जो कम लोग ही जानते हैं. जैसे- भले ही यह हवा में उड़ नहीं सकता है, लेकिन एक छलांग मारकर 3 से 5 मीटर की दूरी तय कर सकता है. यह इतनी तेज दौड़ता है कि एक घंटे में औसतन 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.

 

MORE NEWS

Read more!