दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से आज बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे खारिज कर दिया और मुख्यमंत्री ईडी द्वारा मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को वैद्य माना है. केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. अपनी याचिका में उन्होंने ईडी की गिरफ्तारी और रिमांड का विरोध किया था. कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए कहा कि जांच एजेंसी द्वारा एकत्रित समाग्री से पता चलता है कि केजरीवाल ने दूसरे आरोपियों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी. उधर, सूत्रों की मानें तो अब आम आदमी पार्टी हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी.
जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की याचिका पर फैसला सु्नाते हुए कहा कि केजरीवाल न सिर्फ इस पूरी साजिश में शामिल थे. बल्कि रिश्वत लेने और इस क्राइम को लेकर जो चीजें हुईं, वो उसमें भी शामिल थे. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के रूप में केजरीवाल अपने व्यक्तिगत क्षमता में नीति निर्माण के साथ-साथ रिश्वत जमा करने में भी शामिल थे.इस केस में जो बयान दर्ज हुए हैं उस पर कोर्ट ने कहा कि ये स्टेटमेंट अदालत के समक्ष दर्ज किए गए थे.
ये भी पढ़ेंः सत्ता में आए तो हर SC/ST महिला के खाते में 1 लाख रुपये जमा कराएंगे, राहुल गांधी का चुनावी वादा
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री ने खेत में काटा गेहूं और महिलाओं से मांगा वोट, चुनाव में दिखा अनोखा अंदाज
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today