बेहतर आय के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है. इसके लिए सरकार की ओर से आए दिन नई-नई योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी प्रकार बिहार सरकार किसानों के लिए एकीकृत उद्यान विकास योजना अंतर्गत अंतर्वर्ती फसल अभियान में ओल, हल्दी और अदरक की खेती को बढ़ावा दे रही है. इससे न सिर्फ किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि कंद वाली और मसाले वाली फसलों का उत्पादन भी बढ़ेगा. वहीं इस योजना के तहत किसानों को ओल, हल्दी और अदरक वाली फसल को लगाने के लिए बिहार सरकार सब्सिडी दे रही है.
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस फसल एकीकृत उद्यान विकास योजना के अंतर्गत अंतर्वर्ती फसल अभियान के तहत राज्य के 12 जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं, जिसकी शुरुआत हो गई है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.
बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, एकीकृत उद्यान विकास योजना अंतर्गत अंतर्वर्ती फसल अभियान के तहत राज्य के किसानों को ओल और अदरक की खेती करने के लिए सरकार 50 फीसदी की सब्सिडी दे रही है. इसके साथ ही हल्दी की खेती करने पर 40 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. ओल की इकाई लागत 82 हजार रुपये का 50 फीसदी यानी 41 हजार रुपये दिया जाएगा. इसके अलावा हल्दी की इकाई लागत 2 लाख 23 हजार रुपये पर 40 फीसदी यानी 1 लाख 13 हजार रुपये दिया जा रहा है. साथ ही अदरक की इकाई लागत 76 हजार रुपये पर 50 फीसदी यानी 38 हजार रुपये दिया जाएगा. वहीं, इसमें किसानों को कम से कम 0.5 एकड़ से लेकर 04 एकड़ तक में खेती करने पर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
एकीकृत उद्यान विकास योजना अंतर्गत अंतर्वर्ती फसल अभियान में ओल, हल्दी और अदरख को बढ़ावा। योजना का लाभ लेने के लिए https://t.co/xwT7hDfK3C पर ऑनलाइन आवेदन शुरू। @VijayKrSinhaBih @SAgarwal_IAS @dralokghosh @HorticultureBih @AgriGoI @IPRD_Bihar pic.twitter.com/EK1Y3FcB6V
— Agriculture Department, Govt. of Bihar (@Agribih) February 13, 2024
बिहार के 12 जिलों के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसमें अररिया, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, कटिहार, मधेपूरा, मधुबनी, मुंगेर, पूर्णिया, सीवान, सुपौल और सारण जिला शामिल हैं. इन जिलों के किसान, हल्दी, अदरक और ओल की खेती करने के लिए इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- कोलेस्ट्रॉल का रामबाण इलाज है अलसी का तेल, इसके स्वास्थ्य लाभ जानिए
यदि आप बिहार के इन 12 जिलों के निवासी हैं तो और आप हल्दी, अदरक और ओल की खेती करना चाहते हैं, तो आप इस योजना के लिए सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर विजिट कर सकते हैं. वहीं इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today