मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी भारत में 02 मई तक लू की स्थिति गंभीर रहेगी. इस तारीख के बाद लू में कमी आने की संभावना जताई गई है. अगले पांच दिनों तक दक्षिण भारत के हिस्सों में लू के हालात गंभीर बने रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों में पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. बारिश के साथ बिजली और तेज हवाओं की गतिविधि दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर बांग्लादेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जिसका एक ट्रफ लाइन बिहार से मणिपुर तक फैली है. इसी तरह एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वोत्तर असम के ऊपर बना हुआ है. अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली चमक सकती हैं. इन क्षेत्रों में हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. साथ ही 01 मई को सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की हवा में फिर घुला जहर, AQI में भारी इजाफा, NDMC ने तैनात की एंटी स्मॉग गन
01-02 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 01 से 03 मई के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में. 01 और 02 मई को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 02 मई को मिजोरम और त्रिपुरा में और 02 मई को मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. 2 मई तक उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में तेज़ सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है.
01 और 02 मई के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार के कुछ हिस्से, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ इलाकों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति रहने की संभावना है. इसके बाद इस क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर लू की स्थिति के साथ इसकी तीव्रता में कमी आएगी. अगले 5 दिनों के दौरान रायलसीमा, सौराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति रहने की आशंका है.
अगले 5 दिनों के दौरान तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग जगहों पर लू की स्थिति रहेगी. 02 मई तक केरल में, 01 मई को कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में और 01-03 मई के दौरान तमिलनाडु में लू की स्थिति रहेगी. अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, सौराष्ट्र और कच्छ और 01 मई को पश्चिम असम, त्रिपुरा में लू की स्थिति रहेगी. अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में गर्म रात रहने की संभावना है. 01-02 मई के दौरान ओडिशा और बिहार में, 01 मई को गंगीय पश्चिम बंगाल में रातें गर्म रहेंगी.
उधर, हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश ओलावृष्टि और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. 1 मई को भी कुछ स्थानों पर मौसम खराब बना रह सकता है. 02 औ 03 मई को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं. वहीं 04 मई को फिर से ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय होगा जिससे कई भागों में बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसके चलते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश बर्फबारी और ओलावृष्टि देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें: लू ने तहस-नहस कर दी अनानास की खेती, कहां-किससे सुनाएं दर्द...केरल के किसानों ने बताई आपबीती
बीते दिन शिमला सहित कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई है जिससे बागवानी को काफी नुकसान भी हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रही बारिश बर्फबारी के चलते तापमान में कमी हुई है. मई महीने में भी तापमान सामान्य से कम रहने वाले हैं और इस बार ज्यादा गर्मी देखने को नहीं मिलेगी. मई के पहले हफ्ते भी प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते बारिश का दौर जारी रहेगा.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today