गर्मियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 1 अप्रैल 2024 से 155 समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्देश दिया है, जिनमें से 4 रूट के लिए समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत इस सप्ताह हो गई है. रेलवे इन समर स्पेशल ट्रेनों को अप्रैल से जुलाई तक चलाएगा. यूपी-बिहार, एमपी, कोलकाता और मुंबई रूट के लिए ट्रेनों का आज से संचालन किया जा रहा है.
पश्चिम रेलवे मुंबई से चलकर गोरखपुर बरौनी समेत अन्य शहरों तक जाने वाली समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन 26 अप्रैल, 28 और आज 29 अप्रैल से शुरू कर दिया है. पश्चिम रेलवे ने कहा कि यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से 02 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा ट्रेन संख्या 09575 राजकोट-महबूबनगर स्पेशल ट्रेन 24 जून तक जडचर्ला स्टेशन तक जाएगी. इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने 09067/68 उधना-भागलपुर-दाहोद स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन की टिकट बुकिंग आज यानी 29 अप्रैल 2024 को पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो गई है.
पश्चिम रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 23.00 बजे चलेगी और रविवार 28 अप्रैल 2024 को 23.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. यह ट्रेन वापसी में सोमवार 29 अप्रैल 2024 को 10.20 बजे बरौनी से चलेगी और बुधवार 01 मई 2024 को 07.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. बता दें कि बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन अप-डाउन में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, बस्ती, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर समेत कई स्टेशनों पर रुकती हुई चलेगी. यात्रियों के लिए ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच लगाए गए हैं.
रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 09015/09016 उधना-भागलपुर-पालधी स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को 23.15 बजे उधना से चलकर रविवार 28 अप्रैल 2024 को 16.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन वापसी में रविवार 28 अप्रैल 2024 को 20.00 बजे भागलपुर से चलेगी और 30 अप्रैल 2024 को 11.50 बजे महाराष्ट्र के पालधी स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन भुसावल रेलवे स्टेशन, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बक्सर, आरा, पटना और सुल्तानगंज समेत अन्य स्टेशनों पर रुककर चलेगी. ट्रेन में यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
रेलवे के अनुसार 09335 इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को इंदौर से 22.30 बजे चलकर रविवार 28 अप्रैल 2024 को 7.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन रविवार 28 अप्रैल 2024 को सुबह 10.00 बजे हावड़ा से चलकर सोमवार को 19.30 बजे इंदौर पहुंचेगी. यह ट्रेन देवास, उज्जैन, विदिशा, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, सासाराम, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर और बर्द्धमान समेत अन्य कई स्टेशनों पर रुकेगी.
WR will run 09073/74 Bandra Terminus – Patna – Ujjain Special for the convenience of passengers and to meet the travel demand.
— Western Railway (@WesternRly) April 28, 2024
The booking for Train No. 09073 will open on 29.04.2024, tomorrow, at PRS Counters and the IRCTC Website.#WRUpdates pic.twitter.com/XQgpBNC7bE
भारतीय रेलवे के अनुसार इन समर स्पेशल ट्रेनों से यात्रा के लिए टिकट बुकिंग 26 अप्रैल 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर की जा सकती है. ट्रेनों के ठहराव के समय आदि के बारे में अधिक जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर हासिल कर सकते हैं.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today