scorecardresearch
advertisement
क्या आपने देखा है फसलों का ICU, लाइलाज बीमारियों का होता है इलाज | Kisan Tak

क्या आपने देखा है फसलों का ICU, लाइलाज बीमारियों का होता है इलाज | Kisan Tak

 

हम मनुष्यों की तरह पेड़ पौधे और फसलें भी तमाम रोगों से ग्रसित होती हैं. मनुष्यों की ही तर्ज पर फसलों के रोगों के इलाज के लिए भी रोग निदान केंद्र काम कर रहे हैं. इस कड़ी में फसलों की बीमारियों का खेत पर ही इलाज कराने के लिए झांसी स्थ‍ित केंद्रीय कृष‍ि विश्वविद्यालय में किसानों को 'मोबाइल प्लांट हेल्थ क्लीनिक' सेवा मुहैया कराई जा रही है. इसके साथ ही गंभीर रोगों से पीड़‍ित फसल एवं मिट्टी के इलाज के लिए विश्वविद्यालय में एक अत्याधुनिक रोग निदान प्रयोगशाला भी स्थापित की गई है. कृष‍ि वैज्ञानिक इसे फसलों और पेड़ पौधों के लाइलाज रोगों के उपचार की 'आईसीयू' कहते हैं. इसमें किसी भी तरह की बीमारी को पहचान कर किसानों को फसल के इलाज की सुविधा दी जाती है.