Advertisement
शिवराज सिंह चौहान ने पूसा में पढ़ी दुष्यंत कुमार की शायरी, गूंजी तालियां

शिवराज सिंह चौहान ने पूसा में पढ़ी दुष्यंत कुमार की शायरी, गूंजी तालियां

कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए ‘बीज प्रबंधन 2.0’ प्रणाली और ऑनलाइन बीज बुकिंग प्लेटफॉर्म का भी शुभारंभ किया. इस प्रणाली के माध्यम से किसान अब अपनी बीज आवश्यकताओं की बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे, जिससे पारदर्शिता और उपलब्धता दोनों में सुधार होगा. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में शायरी भी पढ़ी.

Shivraj Singh Chouhan recited Dushyant Kumar poetry in Pusa drawing applause