हरियाणा के करनाल में अनाज मंडी के बाहर खड़े किसान परेशान हैं. धान से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर खड़े किसान गेट पास का इंतार कर रहे हैं लेकिन लाइन इतनी लंबी है कि जाम लग गया है और कोई सुनने वाला नहीं है। किसानों का कहना है कि मंडी में धान बेचने से पहले गेट पास अनिवार्य है… पर गेट पास की प्रक्रिया में ही कुछ धांधली हो रही है। इस देरी की वजह से धान खराब होने का भी खतरा बढ़ रहा है। देखें इस पूरे मामले और मंडी की अव्यवस्था पर किसानों के साथ-साथ एडिशनल सेक्रेटरी ने क्या कुछ कहा
Long jam at Karnal grain market farmers said Can not get gate pass
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today