महाराष्ट्र के किसानों की आत्महत्या का मुद्दा, फसल के सही दाम ना मिलने का मुद्दा अक्सर चर्चा में रहता है. लेकिन इस समय वायरल हो रहा है एक बयान. प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू काडू ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिस पर उनकी खूब आलोचना हो रही है. महाराष्ट्र के छत्रपती साम्भाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) में आयोजित एक किसान सभा में उन्होंने किसानों से कहा कि यदि उनकी फसल का मूल्य बहुत कम मिल रहा है तो आत्महत्या करने की बजाय ‘विधायक को काट डालो या मार डालो’. देखिए मराठी में उन्होंने क्या कहा-
Bacchu Kadu made a viral statement telling farmers to kill the MLA
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today