Agriculture Live Blogमॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.
शिवराज सिंह और भजनलाल के बीच बैठक में कृषि और ग्रामीण विकास के विभिन्न विषयों पर हुई सार्थक चर्चा.
‘पर ड्रॉप-मोर क्रॉप’ के अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई योजना में राजस्थान को 20% की जगह 40% तक राशि बढ़ाने का शिवराज सिंह ने लिया निर्णय.
राजस्थान के कम उत्पादकता वाले 8 जिले प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना में शामिल.
राजस्थान में सिंचाई के लिए टांकों की व्यवस्था को जारी रखने का केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने लिया फैसला.
लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (SFAC) की 26वीं प्रबंध मंडल (BoM) एवं 21वीं वार्षिक सामान्य निकाय (AGM) बैठक आज कृषि भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्यण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्रीय कृषि सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी (उपाध्यक्ष) सहित विभिन्न बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
पंजाब में पराली जलाने के मामले एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं. खासकर अमृतसर और तरन तारन जिलों में पराली को आग लगाने की घटनाओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इन घटनाओं को लेकर विपक्षी दलों ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा है. दिल्ली में कई बार विपक्षी नेताओं ने बयान जारी कर कहा कि पंजाब सरकार किसानों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. वहीं भाजपा नेताओं ने भी पराली जलाने की जिम्मेदारी सीधे पंजाब सरकार पर डाली है.
इस पूरे मुद्दे पर जब पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर से बातचीत की गई तो उन्होंने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए दावा किया कि पिछले सालों की तुलना में इस बार पराली जलाने के मामलों में 60 से 70 प्रतिशत तक की कमी आई है. मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने किसानों को पराली प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें आधुनिक मशीनों और तकनीक की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है.
महाराष्ट्र के निफाड़ तालुका के कोटमगांव में बेमौसम बारिश और फसल खराबी से परेशान किसान ने अपने दो एकड़ अंगूर के बाग को खुद ही उखाड़ना शुरू कर दिया. लगातार तीन साल से नुकसान झेल रहे किसान पर 18 लाख रुपये का कर्ज हो गया है. पंचनामा और राहत की उम्मीद पूरी न होने पर किसान परिवार ने खेत छोड़ने का फैसला लिया है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोमवार को बठिंडा कोर्ट में 2020-21 में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान 73 साल की महिंदर कौर पर अपने कमेंट्स के लिए माफी मांगी. कोर्ट में पेश होने के तुरंत बाद, BJP MP ने रिपोर्टर्स को बताया कि उन्होंने कोर्ट में शिकायतकर्ता के पति से माफी मांगी थी. कौर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मौजूद नहीं थीं. रनौत ने कहा कि उन्हें 73 साल की महिंदर कौर के खिलाफ अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर पछतावा है. मंडी से BJP MP रनौत, कौर द्वारा फाइल किए गए मानहानि केस के सिलसिले में कड़ी सुरक्षा के बीच बठिंडा कोर्ट में पेश हुईं. पिछले महीने, कोर्ट ने एक्ट्रेस की उस पिटीशन को खारिज कर दिया था, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश होने की मांग की गई थी.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने 28 अक्टूबर के लिए कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़, ओडीशा, आंध्र प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट है. जबकि राजस्थान में भी होगी हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. वहीं मध्य प्रदेश और गुजरात में भी बारिश का येलो अलर्ट है.महाराष्ट्र में भी होगी बारिश और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. दक्षिण भारत में भी लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. आईएमडी ने तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु में होगी तूफानी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उनके ऑफिस में मुलाकात की है. शिवराज सिंह के ऑफिस की तरफ से इस बात की जानकारी दी. ऑफिस की तरफ से एक्स पर बताया गया, 'केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री से सौजन्य भेंट कर विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की.'
बीजेपी एमपी कंगना रनौत बीबी महिंदर कौर के मानहानि केस के सिलसिले में बठिंडा कोर्ट में पेश होने के लिए बठिंडा पहुंचीं. यह केस दिल्ली में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कंगना के विवादित बयानों से जुड़ा है. साल 2020-21 के किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान, बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी एमपी कंगना रनौत ने एक अब डिलीट हो चुका ट्वीट पोस्ट किया था. इसमें 73 साल की बठिंडा की किसान एक्टिविस्ट महिंदर कौर (जिन्हें बीबी महिंदर कौर के नाम से भी जाना जाता है) को शाहीन बाग की बिलकिस दादी बताया गया था. कंगना ने दावा किया कि ऐसी महिलाओं को विरोध प्रदर्शन के लिए 100 रुपये प्रति दिन पर 'किराए पर' रखा गया था, और उन्होंने किसानों के आंदोलन को निशाना बनाया.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को अधिकारियों को चक्रवात मोन्था के मद्देनजर उन जगहों पर एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए जहां बारिश और बाढ़ की संभावना है. चक्रवात मोन्था के मंगलवार सुबह तक एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नायडू से फोन पर बात की और चक्रवात के बारे में जानकारी ली. इसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के साथ समन्वय करने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री ने रियल टाइम गवर्नेंस सिस्टम (आरटीजीएस) में अधिकारियों के साथ चक्रवात पर समीक्षा बैठक की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, 'मुख्यमंत्री ने उन जगहों पर अग्रिम कार्रवाई के आदेश दिए जहाँ बारिश और बाढ़ की संभावना है. उन्होंने अधिकारियों से फसलों को नुकसान से बचाने के लिए नहरों के किनारों को मजबूत करने को कहा.'
आईएमडी ने कहा कि चक्रवात मोन्था मंगलवार से शुक्रवार तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश ला सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक विशेष बुलेटिन में कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित मौसम प्रणाली एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकती है और मंगलवार रात आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास दस्तक दे सकती है. मौसम विभाग ने मछुआरों को गुरुवार तक पश्चिम बंगाल के तट के पास और उसके आसपास समुद्र में न जाने की सलाह दी है. इसने दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों के निचले इलाकों में जलभराव की संभावना जताई है. इसमें कहा गया है कि दक्षिण बंगाल में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, वहीं मंगलवार से शुक्रवार के बीच उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, पुरुलिया, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा (7 से 20 सेमी) होने की संभावना है, और उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूसा परिसर, नई दिल्ली में राष्ट्रीय बीज निगम (NSC) के नव-स्थापित अत्याधुनिक सब्जी एवं पुष्प बीज प्रसंस्करण संयंत्र और पैकिंग इकाई का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने बरेली, धारवाड़, हसन, सूरतगढ़ और रायचूर स्थित एनएससी के पांच बीज प्रसंस्करण संयंत्रों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया. पूसा, नई दिल्ली स्थित बीज भवन में स्थापित सब्जी बीज प्रसंस्करण संयंत्र की क्षमता 1 टन प्रति घंटा है, जबकि एनएससी के अन्य पांचों संयंत्रों की क्षमता 4 टन प्रति घंटा रखी गई है. ये संयंत्र अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं, जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और बीज उत्पादन की गुणवत्ता में वृद्धि होगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को देशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि यह सभी के जीवन में नई ऊर्जा और समृद्धि लेकर आएगा. उन्होंने हिंदी में लिखा, 'छठी मैया का आशीर्वाद सभी पर बना रहे.' सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित चार दिवसीय पर्व छठ पूजा देश के कई हिस्सों में मनाया जा रहा है. इसका समापन 28 अक्टूबर को होगा.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आज पूसा, दिल्ली में राष्ट्रीय कृषि छात्र सम्मेलन का वृहद आयोजन किया गया. इसमें देशभर के कृषि छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए, वहीं हजारों विद्यार्थी वर्चुअल भी जुड़े थे. साथ ही, कृषि वैज्ञानिक, प्राध्यापक और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) तथा कृषि विश्वविद्यालयों के पदाधिकारी भी शामिल हुए और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी वर्चुअल शामिल हुए. इस महत्वपूर्ण सम्मेलन का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नवाचार, रिसर्च, आधुनिक तकनीकों व ज्ञान का आदान-प्रदान सुनिश्चित करना था. इसमें विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान के आधुनिक आयाम और सरकार की नीतियों से अवगत कराया गया, वहीं इस मंच के माध्यम से कृषि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने और कृषि में शोध कार्य को गति देने का प्रयास किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोन 'मोन्था' पिछले 6 घंटों से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और सोमवार को सेंटर में था. यह तूफान अभी वेस्ट सेंट्रल और साउथ-ईस्ट बंगाल की खाड़ी के साउथ-वेस्ट और आस-पास के इलाकों में है, चेन्नई (तमिलनाडु) से लगभग 560 किमी ईस्ट-साउथईस्ट में, काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) से 620 किमी साउथ-साउथईस्ट में, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से 650 किमी साउथ-साउथईस्ट में, गोपालपुर (ओडिशा) से 790 किमी साउथ में और पोर्ट ब्लेयर (अंडमान और निकोबार आइलैंड्स) से 810 किमी वेस्ट में है.
पंजाब में लगातार पराली जलाने के मामलों में तेजी. रविवार को इस सीजन में सबसे अधिक पराली जलाने के मामले सामने आये हैं. रविवार को 122 नये मामलों के साथ पंजाब में इस सीजन में पराली जलाने के कुल मामलों की संख्या 743 हो गई है. पंजाब के तरनतारन जिले में अब तक 224 मामले सामने आये हैं और ये जिला पराली जलाने में टॉप पर है. इसके बाद अमृतसर में अब तक कुल 154 मामले सामने आ चुके हैं. पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ अब तक 16 लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. 266 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है और 296 मामलों में किसानों की जमीन के रेवेन्यू रिकॉर्ड में रेड एंट्री की गई है. पिछले 6 दिन में ही पराली जलाने के कुल 328 मामले पंजाब में सामने आये हैं। आने वाले दिनों में धान की कटाई तेजी से होगी ऐसे में इन मामलों की संख्या और भी बढ़ सकती है. लगातार पराली जलाए जाने की वजह से पंजाब के कई शहरों का AQI हुआ बेहद खराब. रविवार को जालंधर का AQI 439, बठिंडा का 321, लुधियाना का 260, अमृतसर का 257, पटियाला का 195 और मंडी गोबिंदगढ़ का AQI 153 रिकॉर्ड किया गया.
अगले दो दिनों में छठ पूजा के लिए हजारों भक्तों के विभिन्न घाटों पर इकट्ठा होने की आशंका के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई हिस्सों में प्रतिबंध और डायवर्जन की घोषणा की है.एडवाइजरी के अनुसार, प्रमुख छठ पूजा तालाबों से सटे सड़कों पर सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह तक यातायात प्रभावित रहने की उम्मीद है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घाटों के पास के हिस्सों से बचें और जहाँ तक संभव हो सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें. पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में, पुराने लोहे के पुल के पास गांधी नगर छठ पूजन समिति नाव घाट, गीता कॉलोनी के पास पूर्वांचल नव निर्माण संगठन घाट और सत्यमेव जयते घाट पर बड़ी भीड़ जुटने की उम्मीद है, हर में 45,000 से अधिक भक्तों के आने की संभावना है. डीएनडी यमुना खादर और शास्त्री पार्क के पास छठ घाट पर भी भारी भीड़ रहने की संभावना है भजनपुरा में, शास्त्री पार्क से युधिष्ठिर सेतु तक जीटी रोड पर सोमवार शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच और मंगलवार सुबह 5 बजे से 7 बजे के बीच व्यावसायिक वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी.
मध्य प्रदेश के गुना जिले में जमीन विवाद के बाद लगभग 15 लोगों के एक समूह ने एक किसान को जीप से कुचलकर मार डाला और चार और को घायल कर दिया, पुलिस ने कहा. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को फतेहगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में छह बीघा कृषि भूमि को लेकर हुई. अधिकारी ने कहा कि पीड़ित खेत की ओर जा रहे थे, जब प्रतिद्वंद्वी समूह ने उन्हें रोका और हमला शुरू कर दिया. पुलिस के उप-विभागीय अधिकारी विवेक अस्थाना ने कहा कि आरोपियों ने पीड़ितों पर लाठी, डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया और बाद में उनमें से एक को जीप से कुचल दिया, जिसकी पहचान रामस्वरूप नागर (40) के रूप में हुई. अधिकारी ने कहा कि रामस्वरूप की 38 साल की पत्नी, उनकी 17 वर्षीय बेटी और दो रिश्तेदार - एक 17 वर्षीय लड़की और एक 50 वर्षीय व्यक्ति - समूह को रोकने की कोशिश करने पर घायल हो गए. हमलावरों ने रामस्वरूप की पत्नी और दोनों किशोरियों के कपड़े भी फाड़ दिए.पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में परिवार फटे कपड़ों में ही जिला अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज के दौरान रामस्वरूप की मौत हो गई. अस्थाना ने बताया कि राजस्थान निवासी महेंद्र नागर के नेतृत्व में लगभग 15 लोगों ने हमला किया था. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. पुलिस ने बताया कि इस घटना से ग्रामीणों और रिश्तेदारों में गुस्सा भड़क गया और उन्होंने हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने बताया कि रविवार शाम छठ उत्सव के दौरान यहां एक गांव में गंगा घाट पर स्नान करते समय दो लड़के डूब गए. दोनों की पहचान सत्यम यादव (12) और अमित प्रजापति (13) के रूप में हुई है, दोनों जुड़ाहरधन गांव के निवासी हैं. सर्किल ऑफिसर सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने कहा कि सत्यम और अमित, अपने परिवारों और अपने गांव के तीन अन्य किशोरों के साथ, शाम 6 बजे के आसपास छठ पूजा में भाग लेने के लिए विजयपुरा गांव में गंगा घाट गए थे. पांचों लड़के सुरक्षा घेरा तोड़कर नहाने के लिए गंगा में चले गए. जल्द ही, वे सभी डूबने लगे। मौके पर तैनात गोताखोरों और पुलिस की एक टीम ने उनमें से तीन को बचा लिया. अधिकारी ने कहा कि सत्यम और अमित गहरे पानी में चले गए थे और जब उन्हें बाहर निकाला गया तो वे बेहोश थे. उन्हें एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत के कारण उन्हें वाराणसी के बीएचयू अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि, दोनों लड़कों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इंडिया मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव एक साइक्लोनिक तूफ़ान में बदल गया है. IMD के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक यह स्थिति और गंभीर साइक्लोनिक तूफान में बदल सकती है. मौसम एजेंसी के मुताबिक, अगले 24 घंटों में इसके फिर से मुड़ने और पूर्वी मध्य अरब सागर में लगभग उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. इसने मछुआरों से बुधवार तक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, यनम और ओडिशा के तटों के साथ-साथ दक्षिण-पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में न जाने की अपील की है. मौसम एजेंसी ने समुद्र में मौजूद लोगों से तुरंत तट पर लौटने को कहा है.मौसम विभाग ने तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम एजेंसी ने तटीय कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान, गुजरात राज्य, केरल और माहे, ओडिशा, रायलसीमा और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, छत्तीसगढ़, अंदरूनी कर्नाटक, कोंकण और गोवा, तेलंगाना और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
मौसम विभाग विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके तहत लोगों को आंधी-तूफान और भारी बारिश के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है. मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है. मुंबई के रीजनल मेट सेंटर के एक ट्वीट में कहा गया, 'कोंकण-गोवा और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के जिलों में कुछ जगहों पर आंधी-तूफान के साथ बिजली कड़कने, भारी बारिश, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलने की बहुत संभावना है.' इससे पहले, ANI ने बताया था कि पूर्व-मध्य अरब सागर में एक डिप्रेशन सात किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से लगभग पश्चिम की ओर बढ़ गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today