scorecardresearch
Weather Update: देश के इन इलाकों में आज बारिश होने की संभावना, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: देश के इन इलाकों में आज बारिश होने की संभावना, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो देश के कई राज्योंं में गरज और चमक के साथ आज बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तर पश्चिम भारत में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं देशभर के मौसम को लेकर आईएमडी का क्या अपडेट है-

advertisement
देश के इन इलाकों में आज बारिश होने की संभावना, सांकेतिक तस्वीर देश के इन इलाकों में आज बारिश होने की संभावना, सांकेतिक तस्वीर

देश के कई राज्योंं में आने वाले कुछ घंटों में गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने गरज और चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी किया है. दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, बादलों की गरज और बिजली कड़कने के साथ झारखंड,ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दक्षिण तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश की गतिविधियों में आज बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके अलावा 13 से 15 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालय के कुछ इलाकों में हिमपात होने की संभावना है. वहीं अगले 48 घंटों तक देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है और उसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. ऐसे में आइए आईएमडी के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम- 

मौसम पूर्वानुमान और चेतावनियां 

मौसम विभाग के अनुसार आज और कल उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में बादलों की गरज और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी बादलों की गरज और बिजली कड़कने के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. वहीं पंजाब, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम राजस्थान में भी आज हल्की बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- केमिकल से पका हुआ आम नहीं बेच पाएंगे व्यापारी, FSSAI ने जारी की नई गाइडलाइन

इसके अलावा 14 से 16 मार्च के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में बादलों की गरज और तेज हवाओं (30- 40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं आज और कल के दौरान गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में आंधी और बिजली गिरने के साथ ही बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 15 से 17 मार्च के दौरान उत्तर आंतरिक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, पूर्वी गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ इलाकों में छिटपुट से हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान 

उत्तर पश्चिम भारत में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है. वहीं पश्चिम भारत के अंतर्गत आने वाले महाराष्ट्र राज्य में में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- मार्च माह इन सब्जियों की खेती के लिए अनुकूल, जानें इनकी बुआई विधि और उन्नत किस्में

अगर मध्य भारत की बात करें तो अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है.