Weather News: दिल्‍ली से लेकर हिमाचल प्रदेश तक जारी लू और गर्मी का कहर, जानें कब मिलेगी राहत

Weather News: दिल्‍ली से लेकर हिमाचल प्रदेश तक जारी लू और गर्मी का कहर, जानें कब मिलेगी राहत

Delhi Weather News: , 12 जून से दिल्‍ली-एनसीआर का मौसम बदलने की उम्मीद है. दिन में भीषण गर्मी के बाद 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चलेंगी और शाम को गरज के साथ बारिश होगी. यह सिलसिला 13, 14 और 15 जून को भी जारी रहेगा और इन दिनों बारिश का पूर्वानुमान है. 16 जून तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आएगी.

Advertisement
Weather News: दिल्‍ली से लेकर हिमाचल प्रदेश तक जारी लू और गर्मी का कहर, जानें कब मिलेगी राहत Weather News: दिल्‍ली को 12 जून से मिल सकती है गर्मी से राहत

Weather News In Hindi: पूरे उत्‍तर भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्‍ली से लेकर हिमाचल प्रदेश तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही बना हुआ है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्‍ली में अगले 24 घंटों में मौसम बदलने की संभावना जताई है. वहीं महाराष्‍ट्र में मई में जोरदार बारिश के बाद अब तक जून सूखा ही जा रहा है और किसानों की चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं. इसी तरह से तेलंगाना में भी जून में मॉनसून के कमजोर रहने की संभावना जताई गई है. एक नजर डालते हैं कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल. 

दिल्‍ली के लिए येलो अलर्ट 

दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है और मंगलवार को तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो इस मौसम का अब तक का सबसे ज्‍यादा तापमान है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे पड़ोसी शहरों में भी गर्मी का यही हाल है. लेकिन दिल्‍ली का तापमान सबसे ज्‍यादा रहा है. आईएमडी ने बुधवार, 11 जून को दिल्ली के लिए हीटवेव के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 

आईएमडी के अनुसार, 12 जून से दिल्‍ली-एनसीआर का मौसम बदलने की उम्मीद है. दिन में भीषण गर्मी के बाद 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चलेंगी और शाम को गरज के साथ बारिश होगी. यह सिलसिला 13, 14 और 15 जून को भी जारी रहेगा और इन दिनों बारिश का पूर्वानुमान है. 16 जून तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आएगी. आईएमडी का कहना है कि तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से घटकर 39 डिग्री सेल्सियस या 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा इससे गर्मी से राहत मिलेगी. 

यूपी में भी गर्मी से राहत नहीं 

उत्‍तर प्रदेश में भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. आईएमडी ने राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी पूर्वी जिलों के लिए 12 जून तक हीटवेव अलर्ट जारी किया है. सात दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी यूपी के अलग-अलग स्थानों पर 12 जून तक दिन के समय हीटवेव की स्थिति रहने की संभावना है.  पूर्वी यूपी के दक्षिणी हिस्सों में भी सप्ताह के मध्य तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है, जिसके बाद 12 जून से तापमान में धीरे-धीरे गिरावट शुरू होगी. 10 से 16 जून तक पश्चिमी राजस्थान सहित कई क्षेत्रों में लू की स्थिति बनी रहेगी. जबकि 10 से 13 जून तक भीषण लू चलने का अनुमान है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में भी 10 से 13 जून तक लू से लेकर भीषण लू की स्थिति रहेगी.

हिमाचल में भी भीषण गर्मी और लू 

वहीं पहाड़ों पर भी गर्मी का कुछ ऐसा ही हाल है. हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कुछ स्थानों पर पारा 40 डिग्री के पार चला गया. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 और 12 जून को ऊना, कुल्लू और मंडी जिलों में तथा 12 जून को सोलन और कांगड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 13 और 14 जून को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल और स्पीति जिलों में तथा 14 जून को मंडी, सोलन, शिमला और सिरमौर में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा है. अगले तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. साथ ही 14 से 16 जून तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. 

महाराष्‍ट्र में गर्मी का कमबैक ! 

महाराष्‍ट्र में मॉनसून समय से पहले पहुंचा और अब कमजोर पड़ गया है. मई में भारी बारिश के बाद जून में सूखा पड़ा हुआ है. मृग नक्षत्र जिसमें भारी बारिश होती है वह भी सूखा गया है और कई मौसम विशेषज्ञों की भविष्यवाणियां भी गलत साबित हुई हैं. अब इस वजह से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. विदर्भ के नागपुर, अमरावती, अकोला, भंडारा, गोंदिया, वर्धा, चंद्रपुर और यवतमाल शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. नागपुर में भी अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.महाराष्‍ट्र में ऐसा लग रहा है कि जून के महीने में गर्मी लौट रही है. मौसम विभाग ने राज्‍य में अब 12 से 19 जून के बीच बारिश का अनुमान जताया है. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT