UP Weather: पश्चिमी विक्षोभ से यूपी के मौसम में यू-टर्न, 3 मार्च तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

UP Weather: पश्चिमी विक्षोभ से यूपी के मौसम में यू-टर्न, 3 मार्च तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल चुका है. प्रदेश में मंगलवार को प्रयागराज और झांसी, जालौन में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं जिससे किसान की रबी की फसलों को नुकसान भी पहुंचा है. वही मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 28 फरवरी को 20 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है

Advertisement
UP Weather: पश्चिमी विक्षोभ से यूपी के मौसम में यू-टर्न, 3 मार्च तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनीयूपी में तेज हवाओं संग होगी बारिश, ओलावृष्टि के आसार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल चुका है. प्रदेश में मंगलवार को प्रयागराज और झांसी, जालौन में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं जिससे किसान की रबी की फसलों को नुकसान भी पहुंचा है. वही मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 28 फरवरी को 20 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश से फरवरी महीने की विदाई होगी . वही मार्च के पहले सप्ताह में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी कई जिलों में संभावना है. बे-मौसम बारिश की वजह से गेहूं की फसल को कहीं फायदा पहुंचा है तो वहीं ओलावृष्टि और तेज हवाओं से नुकसान भी हुआ है. दलहनी और तिलहन की फसल के लिए यह बारिश काफी नुकसान पहुंचा रही है.

 इन जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश का मौसम पल-पल बदल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बाराबंकी, लखनऊ ,बहराइच ,गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित 20 जिलों में बादल छाए हुए हैं. वहीं इन इलाकों में बारिश की भी संभावना है. 28 और 29 फरवरी को यूपी के बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा ,बलरामपुर, श्रावस्ती ,बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर ,हरदोई, फर्रुखाबाद ,कन्नौज, कानपुर देहात ,कानपुर नगर, उन्नाव ,लखनऊ, रायबरेली ,अमेठी, अयोध्या ,सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत ,मेरठ ,गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुध नगर ,बुलंदशहर ,अलीगढ़, एटा, आगरा ,मैनपुरी, इटावा इलाके में ब्रजपात के साथ-साथ आंधी और कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है.

ये भी पढ़ें :PM Kisan: पीएम मोदी का आज महाराष्ट्र दौरा, यवतमाल से जारी करेंगे पीएम किसान की 16वीं किस्त

1 से 3 मार्च तक यूपी के मौसम में होगा बड़ा बदलाव

मार्च की शुरुआत में भी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. एक मार्च से लेकर 3 मार्च तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान दिन में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा जबकि रात में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी.

ओलावृष्टि से इन जिलों में फसलों को हुआ भारी नुकसान

ओलावृष्टि की वजह से यूपी के झांसी और जालौन में मंगलवार को रबी फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. झांसी की सड़कों पर ओले की  सफेद चादर बिछ गई. वहीं जालौन में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. प्रयागराज में भी बारिश हुई है जिसके चलते गेहूं, सरसों और आलू की फसल को नुकसान पहुंचा है.

POST A COMMENT