दिवाली आ गई है लेकिन अभी भी दिल्ली-NCR समेत देश के ज्यादातर मैदानी इलाकों में ठंड ने दस्तक नहीं दी है. वहीं, पहाड़ों पर भी दिन का मौसम गर्म बना हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो अभी देश के कई राज्यों में दिवाली तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है, हालांकि दिवाली के बाद हवा का रुख बदलेगा और ठंड अपना असर दिखाना शुरू करेगी. दिल्ली में भी मौसम सामान्य बना हुआ है. आईएमडी के मुताबिक, तापमान में गिरावट जैसी स्थिति अभी दिखाई नहीं पड़ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल.
दिवाली पर भी दिल्लीवालों को गुलाबी ठंड का साथ नहीं मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार यानी 31 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा. वहीं, तापमान 36 डिग्री से अधिक रहेगा, साथ ही न्यूनतम तापमान 21 डिग्री से अधिक रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार सुबह धुंध रह सकती है.
बिहार में दिवाली के साथ ही ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, हालांकि, दिवाली के बाद से ठंड बढ़ने के आसार हैं. दिन में हल्की गर्मी और उमस रहेगी, लेकिन रात में मौसम ठंडा रहेगा.
ये भी पढ़ें:- पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बढ़ी पराली की आग, दिवाली से पहले जहरीली हुई हवा
राजस्थान में ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. दिन में यहां पर तापमान 35 डिग्री के पार चला रहा है, लेकिन रात तो तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, इस दिवाली राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, नवंबर की शुरुआत में शाम को भी ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा.
उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंडक महसूस होने लगी है. वहीं, दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने 31 अक्टूबर को बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, सिक्किम, कोंकण और गोवा, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है.
उत्तराखंड में महीने के अंत में मौसम करवट बदलता दिख रहा है. पहाड़ों पर ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में दिवाली वाले दिन हल्की बर्फबारी भी हो सकती है, जिसका असर निचले इलाकों तक देखने को मिलेगा. वहीं, कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में इस मौसम की पहली बर्फबारी ने दस्तक दी है, जिसके कारण मौसम काफी सुहावना हो गया है और तापमान में भी गिरावट आई है.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today