स्वर्ग जैसा है ‘फूलों की घाटी’ का नजारा, जानें खासियत

Credit: Pinterest

उत्तराखंड में एक ऐसी जगह है, जिसे ‘फ्लावर ऑफ वैली’ कहते हैं

Credit: Pinterest

ये वैली चमोली क्षेत्र में पड़ती है, जो साल में केवल बार 3 से 4 महीने के लिए खुलती है

Credit: Pinterest

Valley Of Flowers समुद्र तल से 12995 फीट की ऊंचाई पर स्थित है

Credit: Pinterest

यहां करीब 500 से भी अधिक प्रजाति के रंग-बिरंगे फूल खिलते हैं 

Credit: Pinterest

 यह घाटी 15 दिन में अपना रंग बदल लेती है

Credit: Pinterest

यहां खिलने वाले फूलों में पोटेंटिला, प्राइमुला, एनिमोन, एरिसीमा, एमोनाइटम, ब्लू पॉपी आदि हैं

Credit: Pinterest

ये फूलों की घाटी 87.5 वर्ग किलोमीटर में फैली है

Credit: Pinterest

प्राकृतिक खूबसूरती व जैविक विविधता के लिए  2005 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया था

Credit: Pinterest

1931 में फ्रैंक स्मिथ ने इसको नैसर्गिक फूलों की घाटी बताया था

Credit: Pinterest

वे अपने साथी के साथ यहां पहुंचे थे और यहां वे तीन महीने तक रुके थे

Credit: Pinterest

जिसके बाद उन्होंने वैली ऑफ फ्लावर्स नामक किताब भी लिखी 

Credit: Pinterest

​1 जून से 31 अक्टूबर तक खुली है घाटी ​

Credit: Pinterest

फूलों के साथ-साथ यहां हजारों में तितलियाँ भी बसती हैं

Credit: Pinterest

यहां जाने के लिए भारतीयों को 150 रुपए और विदेशियों को 600 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस देनी पड़ती है

Credit: Pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है ;