पीले रंग का तरबूत देखा है कभी?

लाल नहीं अब आप पीले तरबूज का स्वाद चखें

बाहर से पीला दिखने वाला तरबूज अंदर से लाल है

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बीगोद कस्बे में ये तरबूज है

यहां के प्रगतिशील किसान अब्दुल रजाक तीन साल से ताइवानी तरबूज की खेती कर रहे हैं

इन पीले तरबूज को खरीदने के लिए ग्राहक अच्छे पैसे देते हैं

इस बार रजाक ने पांच बीघा में तरबूज की फसल की है

एक वैराइटी बाहर से पीली दिखती है और अंदर से लाल निकलती है

दूसरी वैरायटी में बाहर से हरी और अंदर से पीली निकलती है

दोनों ही वैरायटी के तरबूज़ खाने में बेहद मीठे होते हैं 

प्लास्टिक मलचिंग व टपक सिंचाई पद्धति  से तरबूज की अच्छी उपज हुई

रजाक को दोनों वैरायटी के तरबूज़ के दाम 60 से 80 रुपए किलोग्राम तक मिलते हैं

70 से 90 दिन में ताइवानी तरबूज की फसल तैयार होती है

इसकी खेती में सिंचाई के लिए ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं होती

स्वाद में भी देसी तरबूज के मुकाबले ताइवानी तरबूज काफी मीठा होता है

अगेती फसल के लिए नवंबर महीने में बीज लगाते हैं

गर्मी की शुरुआत में ही खरबूज की फसल तैयार हो जाती है

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है

देखें और वेबस्टोरी