एक गांव जहां फ्री में मिलता है दूध...लेकिन क्यों?

Credit : kisantak

दूध के दाम बीते काफी समय से पीक पर चल रहे हैं

Credit : social media

शहर हो या गांव सब जगह महंगा बिक रहा है दूध

Credit : social media

हेल्दी गुण होने के कारण दूध का सेवन होता भी है जरूरी

Credit : social media

क्या जानते हैं ऐसा गांव जहां लस्सी और दूध जैसी महंगी चीज फ्री मे मिलती है

Credit : social media

हरियाणा के भिवानी के पास ऐसा ही एक ऐसा गांव है

Credit : social media

750 घरों में बसे इस गांव को नाथुवास के नाम से जानते हैं

Credit : social media

नाथुवास के हर घर में 2 से 3 गाय और भैंसे मौजूद हैं

Credit : kisantak

लेकिन यहां कोई भी दूध का कोई व्यापार नहीं करता है

Credit : kisantak

अगर किसी को जरूरत हो तो दूध फ्री में दे दिया जाता है लेकिन बेचा नहीं जाता है 

Credit : kisantak

मानते हैं कि सालों पहले गांव में एक भयंकर महामारी तेजी से फैल गई थी

Credit : kisantak

जिसमें जानवर एक एक करके मरने लगे थे

Credit : kisantak

उस समय गांव के महंत ने जिंदा बचे जानवरों को लेकर गांववालों से कहा था कि अब गांव में दूध नहीं बेचा जाएगा

Credit : kisantak

इसके बाद से जानवर ठीक हुए और लोग अब तक नहीं बेचते हैं दूध

Credit : kisantak

ये भी सच है कि यहां से दूध लेने वालों को इसके लिए पैसे नहीं देने होते हैं

Credit : kisantak

input:Abp