कीनू और संतरा के अंतर में अब ना हों कंफ्यूज
सर्दी के मौसम में संतरा बाजार में अधिक मिलते हैं
संतरा और कीनू देखने में एक जैसे लगते हैं
कीनू का रंग, संतरे से डार्क होता है
संतरे का रंग केसरिया या लाइट ऑरेंज कलर का होता है
संतरा छोटा और कीनू थोड़े बड़े आकार का होता है
संतरे का छिलका हल्का और कीनू का छिलका मोटा होता है
कीनू की ऊपरी सतह फिसलन वाली होती है
जबकि संतरा की ऊपरी सतह ऊबड़-खाबड़ होती है
दोनों फल देखने में एक जैसे लेकिन इनके स्वाद काफी अलग होते हैं
कीनू ज्यादा रसीला और खट्टा होता, संतरे में थोड़ा मीठापन होता है