कुछ ऐसी दिखती है 'बाहुबली मूली'

यूपी का जौनपुर सिर्फ इमरती ही नहीं खास किस्म की मूली के लिए भी फेमस है

यहां की मूली की लंबाई 4 से 5 फीट तक होती है

इस मूली का अधिकतम वजन 10 से 12 किलो तक होता है

इस मूली को नेवार किस्म की मूली  कहा जाता है

इतना ही नहीं इस मूली को बाहुबली मूली भी कहा जाता है

मियापुर गांव के मो.एजाज इसी किस्म की खेती करते हैं

इस मूली में खाद की भी कोई खास मात्रा नहीं होती है

ये मूली स्वाद में मीठी और काफी मुलायम होती है, जिस कारण से इसका अचार भी पसंद किया जाता है

इस मूली को पैदा होने में 100 दिन से अधिक का समय लगता है

माना जाता है कि जौनपुर की मिट्टी में ही इसका अच्छा उत्पादन होता है