टहनी से लगा रहे हैं पौधा तो काम के हैं ये टिप्स
पौधे या पेड़ को लगाने के लिए बुआई की आवश्यकता होती है
बीजारोपण कर या फिर टहनिया काटकर उन्हें खेत या जमीन में बोते हैं
बीज से बुआई करने से ज्यादा मेहनत टहनी की बुआई करने में होती है
तो जानें पेड़ की टहनी से पौधा उगाते समय क्या सावधानी बरतना चाहिए
पेड़ या पौधे की बुआई के लिए सही मौसम का इंतजार भी जरूरी है
टहनी सिलेक्ट करते समय ध्यान रहे कि इसकी शाखा हरी भरी हो
जब भी कटिंग करें तो तेज धार के प्रूनिं शियर्स का प्रयोग करें
6 से 10 इंच या थोड़ी और बड़ी लंबाई की टहनी को ही उपयोग में लाएं
कटिंग करते समय चार से 6 पत्तियां ही टहनी पर रहनें दें
कटिंग के सिरे को सीधे तौर पर हाथ से न छूएं,इससे तने की ग्रोथ प्रभावित हो सकती है
अगर तने की ग्रोथ मॉनीटर कर रहे हैं तो फिर कटिंग को पानी में रखना चाहिए
कटिंग को गमले में लगाने के बाद आसपास मिट्टी से उसे दबाएं
टहनी को सीधे धूप में रखने से बचें, इसे क्लीयर ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक से कवर करना चाहिए