Luxury कार जितने महंगे हैं दुनिया के महंगे फल

Credit: social media

दुनिया में कई तरह के फल पाए जाते हैं

Credit: pinterest

आमतौर पर फलों की कीमत 200 रुपए तक ही होती है

Credit: pinterest

कुछ फल 500 या फिर 1000 तक भी कई बार हो जाते हैं

Credit: pinterest

लेकिन दुनिया में कुछ फल ऐसे हैं जिनकी कीमत लाखों में हैं

Credit: pinterest

चलिए लाखों रुपए की कीमत में बिकने वाले फलों से रूबरू करवाते हैं

Credit: pinterest

युबारी खरबूजा: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फल की कीमत 10 से 20 लाख रुपए है 

Credit: pinterest

रूबी रोमन अंगूर: अगर 25 प्रीमियम क्लास के रूबी रोमन अंगूर खरीदेंगे तो करीब 6 लाख 42 हजार रुपए देने होंगे

Credit: pinterest

एग ऑफ द सन आम: जापान के मियाजाकी में उगाए जाने वाला ये आम नीलामी में 3,82,505 रुपए में बिच चुका है

Credit: pinterest

लॉस्ट गार्डन ऑफ हेलिगन, अनानास: इसे पकने में करीब 2 साल लगते हैं और कीमत 1,14,759 रुपए है

Credit: pinterest

चौकोर तरबूज: इसका वजन 5 किलो होता और एक कीमत 60 हजार रुपए से अधिक होती है

Credit: pinterest

डेनसुक तरबूज:साल 2019 की नीलामी में इस तरबूज की कीमत 4.5 लाख रुपए लगी थी

Credit: pinterest

सेंबिकिया क्वीन स्ट्रॉबेरी:सेंबिकिया क्वीन स्ट्रॉबेरी के 6 पीस के लिए तक़रीबन 14 हजार रुपए चुकाने पड़ेंगे

(input:indiatimes)

Credit: pinterest