'ऑपरेशन सिंदूर' ही क्यों दिया नाम? बहुत बारीक हैं मायने

07 May 2025

Pic Credit: X

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ बदला ले लिया है

Credit: Video Grab/X

भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है

Credit: India Today

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक में करीब 90 आतंकी और उनके ठिकाने तबाह हो गए हैं

Credit: Video Grab/X

भारत ने इस सैन्य कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया है

Credit: X

सूत्रों बताते हैं कि सेना के इस जॉइंट ऑपरेशन का नाम खुद पीएम मोदी ने दिया है

Credit: Video Grab/X

इस सैन्य कार्रवाई का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखने के पीछे भी खास वजह है

Credit: X

पहलगाम में आतंकियों ने जिन 26 नागरिकों को मारा था, उनमें अधिकतर नवविवाहित जोड़े थे  

Credit: Video Grab/X

बैसरन घाटी में मारे गए एक शख्स के शव के पास उसकी बिलखती पत्नी की तस्वीर ने पूरे देश को झकझोर दिया था

Credit: Video Grab/X

लिहाजा ये ऑपरेशन भी उन्हीं सुहागनों की मांग से उजाड़े गए सिंदूर का बदला है

Credit: Video Grab/X

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है