भगवान शिव को क्यों नहीं चढ़ाए जाते तुलसी के पत्ते? जानिए कारण

12 July 2025

By: KisanTak.in

इन दिनों भगवान शिव का प्रिय श्रावण मास चल रहा है, इन दिनों हर कोई शिव अराधना में लीन है

Credit: pinterest

भक्त अलग-अलग तरीके से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते रहते हैं

Credit: pinterest

आपको बता दें कि भगवान शिव की पूजा में कई तरह की चीजें चढ़ाई जाती हैं लेकिन तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाए जाते

Credit: pinterest

आइए जान लेते हैं कि तुलसी के पत्ते  भगवान शिव को क्यों नहीं चढ़ाया जाता है

Credit: pinterest

पौराणिक कथाओं के अनुसार तुलसी पूर्व जन्म में वृंदा थीं राक्षस राजा जलंधर की पत्नी थी

Credit: pinterest

पतिव्रता होने के कारण उनका प्रताप इतना था कि राक्षस राजा जलंधर को कोई नहीं मार सकता था

Credit: pinterest

मान्यता है कि भगवान विष्णु ने छल से वृंदा का पतिव्रत धर्म भंग कर दिया था

Credit: pinterest

उसके बाद भगवान शिव ने वृंदा के पति को मार दिया, इसके बाद वृंदा ने भगवान विष्णु को श्राप दे दिया था

Credit: pinterest

फिर वृंदा ने खुद को अग्नि में भस्म कर लिया और वहां से एक पौधा उगा जो तुलसी बना

Credit: pinterest

मान्यता है कि तब से शिव जी और तुलसी के बीच दूरी है, इसके पत्ते शिव जी को नहीं चढ़ाया जाता

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest