टमाटर खाकर अमीरों की होती थी मौत, बच जाते थे गरीब; रोचक है इतिहास  

31 March 2025

Pic Credit: pinterest

आज जो टमाटर आप थाली में बड़े चाव से खाते हैं उसकी अजीबो-गरीब इतिहास है

Credit: pinterest

इतिहास में एक वक्त ऐसा था जब टमाटर को गरीबों का खाना माना जाता था

Credit: pinterest

बात 17वीं शताब्दी की है जब यूरोप में टमाटर को लेकर दहशत फैल गई थी

Credit: pinterest

इससे डरकर लोगों ने टमाटर का नाम 'प्वाइजनस एप्पल' यानी जहरीला सेब रख दिया था

Credit: pinterest

दरअसल, उस वक्त यूरोप के अमीर लोग प्यूटर यानी जस्ते की प्लेट में खाना खाते थे

Credit: pinterest

जस्ते की प्लेट में टमाटर परोसने से ये प्लेट में मौजूद लेड से रासायनिक क्रिया करके जहर बन जाता था

Credit: pinterest

इस तरह अधिकतर यूरोप के अमीर लोग ही टमाटर खाने से बीमार पड़ते और कई मर भी जाते थे

Credit: pinterest

वहीं दूसरी ओर गरीब लोग लकड़ी की प्लेट में टमाटर खाते थे इसलिए उन्हें कुछ नहीं होता था

Credit: pinterest

इसलिए इतिहास में लंबे समय तक टमाटर गरीबों का खाना बताकर प्रचारित किया गया

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है