मैदान के मुकाबले पहाड़ों में अधिक देर से पकता है खाना, जानिए क्यों?

02 July 2024

Pic Credit: Pinterest

हमारे देश को प्रकृति का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है, नदी, झरने, पर्वत और पहाड़ मौजूद हैं

Credit: Pinterest

इसके साथ ही हमारे देश के लोग पहाड़ों में घूमने के भी खूब शौकीन हैं

Credit: Pinterest

अगर मैदान में रहने वाला कोई पहाड़ों में खाना पकाता है तो उसे समय का फर्क महसूस होगा

Credit: Pinterest

आप देख पाएंगे कि मैदान के मुकाबले पहाड़ों में अधिक देरी से खाना पकता है

Credit: Pinterest

आइए जान लेते हैं कि पहाड़ों में खाना पकने में देरी क्यों होती है

Credit: Pinterest

दरअसल पहाड़ों में वायुमंडलीय दाब मैदानों के मुकाबले कम होता है

Credit: Pinterest

वायुमंडलीय दाब कम होने से पानी का क्वथनांक भी कम हो जाता है जिससे पानी कम उबलता है

Credit: Pinterest

यही कारण है कि पहाड़ों में खाना पकाते हुए मैदानों के मुकाबले अधिक देर लगती है

Credit: Pinterest

हालांकि कई बार वातावरण अनुकूल होने से समय में अधिक फर्क नहीं होता है

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है