घर के सामने है आक का पौधा तो उखाड़ दें, बेवजह होंगी ये परेशानियां!

25 November 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में गार्डनिंग और इनडोर प्लांटिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है

Credit: pinterest

कुछ लोग पौधों से घर सजाते हैं तो कुछ की धार्मिक मान्यताएं भी हैं

Credit: pinterest

कुछ ऐसे भी पौधे हैं जिनकी वास्तु से जुड़ी मान्यताएं भी होती हैं

Credit: pinterest

आज आपको आक के पौधों से जुड़ी खास बातें बताने जा रहे हैं

Credit: pinterest

आक फूलों का एक पौधा है, कुछ जगहों में इसे मदार भी कहते हैं

Credit: pinterest

आक के पौधों में भगवान गणेश का वास बताया जाता है, भगवान शिव का प्रिय फूल होता है

Credit: pinterest

आक के पौधे को घर के ठीक सामने ना लगाने की सलाह दी जाती है

Credit: pinterest

कहते हैं कि आक के पौधे को घर के ठीक सामने लगाने का परिणाम नुकसानदायक है

Credit: pinterest

इससे घर में अशांति, तंगी और दुर्घटना के संकेत बनते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है