दुर्गा पूजा का हिंदू धर्म में खास महत्व होता है
Credit:pinterest
हालांकि पश्चिम बंगाल में अलग ही रूप में मनाते हैं दुर्गा पूजा
Credit:pinterest
खास बात यह है कि बंगाल में दुर्गा पूजा में सिंदूर खेला जाता है
Credit:pinterest
लेकिन कभी सोचा है कि क्यों खेला जाता है सिंदूर
Credit:pinterest
मां दुर्गा की मांग सिंदूर से भर कर विदाई की जाती है
Credit:pinterest
विजयदशमी के दिन शादीशुदा महिलाएं मां को पान के पत्ते से सिंदूर चढ़ती हैं
Credit:pinterest
इसके बाद खास रूप से सिंदूर खेला जाता है
Credit:pinterest
इस परंपरा से महिलाएं अपनी शादीशुदा जिंदगी को सुखद और सौभाग्यशाली बनाने की प्रार्थना करती हैं
Credit:pinterest
ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा सुहाग की रक्षा करती हैं
Credit:pinterest
बिना शादीशुदा महिलाएं अपने भविष्य और योग्य वर की कामना करती हैं
Credit:pinterest
जी हां 450 साल पहले इस प्रथा की शुरुआत की गई थी
Credit:pinterest
मानते हैं कि ये परंपरा पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में शुरू हुई थी
Credit:pinterest
मानते हैं साल में एक बार 10 दिन के लिए मां दुर्गा मायके आती हैं
Credit:pinterest
मां के वापस ससुराल जानें पर सिंदर को खेला जाता है
Credit:pinterest
सिंदूर का एक पेड़ होता है जिसके फल से जो बीज निकलते हैं उसे पीसकर सिंदूर बनाया जाता है
Credit:pinterest
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है