क्यों शिशु के लिए नुकसानदायक होता है गाय का दूध? 

हम सभी ने सुना है कि गाय के दूध में कई हेल्दी गुण होते हैं

बच्चे से लेकर बड़ों तक को ये दूध पीने की दी जाती है सलाह

हालांकि नवजात शिशु को ये दूध नहीं दिया जाता

गाय के हेल्दी दूध की जगह शिशु को फॉर्मल मिल्क दिया जाता है

तो जानेंगे कैसे शिशु की हेल्थ को नुकसान पहुंचाता है गाय का दूध

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि गाय का दूध बहुत हैवी होता है

शिशु का पाचन कमजोर होता है और वो ये दूध पचा नहीं पाते हैं

गाय के दूध के तत्वों से शिशु का पेट खराब हो सकता है

गाय के दूध का आयरन शिशु के लिए होता है अनहेल्दी

जिसके कारण बच्चे के शरीर में एनीमिया की कमी हो जाती है

बच्चो को एक साल की उम्र के बाद 400 मिली ग्राम तक गाय का दूध दे हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...