मुंबई की बड़ी आबादी शहर के निचले हिस्सों में बसी है, जो पानी के लिहाज से संवेदनशील इलाके हैं
Credit: Pinterest
समंदर किनारे बसा मुंबई शहर कई जगहों पर काफी नीचे बसा हुआ है
Credit: Pinterest
समंदर के साथ-साथ मीठी नदी पूरे मुंबई को घेरती है. इसकी बहुत सी जगहों पर चौड़ाई सिर्फ 10 मीटर है
Credit: Pinterest
इसलिए जरा सी बारिश में पानी ओवरफ्लो हो जाता है और आसपास की घनी आबादी पर असर पड़ता है
Credit: Pinterest
मुंबई 7 द्वीपों के मिलने से बना है. इसलिए उसका ज्यादातर शहरों से अलग और किसी तलेदार प्लेट की तरह है
Credit: Pinterest
ऐसे में जब बारिश होती है तो पानी शहर में नीचे की तरफ आकर जमा होने लगता है
Credit: Pinterest
इसके अलावा शहर का ड्रेनेज सिस्टम ऐसा बना है कि पानी समंदर में खाली हो
Credit: Pinterest
लेकिन बारिश के दौरान जैसे ही समुद्र का स्तर बढ़ता है तो समंदर में खुलने वाले ड्रेन्स के गेट बंद करने पड़ते हैं
Credit: Pinterest
दोबारा ड्रेनेज सिस्टम चालू होने में पानी घटने के बाद लगभग 6 घंटे लग जाते हैं
Credit: Pinterest
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है