बिजली के तारों में नंगे पांव बैठी पक्षियों को क्यों नहीं लगते करंट? जानें

18 March 2024

Pic Credit: pinterest

बिजली का शॉक एक खतरनाक चीज है जिससे किसी की मौत तक हो सकती है

Credit: pinterest

जिस करंट के तारों को देख लोग कोसों दूर भागते हैं उसी तारों में पक्षियां सरपट दौड़ लगाती हैं

Credit: pinterest

Credit: pinterest

आपने कभी सोचा है कि तार में बैठी पक्षियों को आखिर करंट क्यों नहीं लगता है

उससे पहले आपको थोड़ा सा बिजली के प्रवाह का सिद्धांत समझाते हैं

Credit: pinterest

आपको बता दें बिजली से चलने वाले किसी भी उपकरण में दो तार लगे होते हैं

Credit: pinterest

अगर हम एक तार को प्लग या स्विच में लगाते हैं तो ना बल्ब जलेगा ना कोई उपरण चलेगा

Credit: pinterest

आपने देखा होगा कि पक्षी केवल एक ही तार में बैठती है

Credit: pinterest

जब चिड़िया तार में बैठती है तो उसका संपर्क उस तार के अलावा और किसी चीज से नहीं होता

Credit: pinterest

अगर गलती से चिड़िया का कोई अंग दूसरे तार से टकराया तो उसे भी करंट लगेगा

Credit: pinterest

यही सिंपल कारण है कि चिड़िया मजे से तारों पर बैठती है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...