फलों में स्टिकर क्यों लगे होते हैं? जान लें दिलचस्प कहानी

16 September 2025

Pic Credit: pinterest

हम सब लगभग रोजाना फल और सब्जियां खरीदते और खाते हैं

Credit: pinterest

फल खरीदते हुए आप छांट कर सड़े-खराब फलों की जांच कर खरीदते होंगे

Credit: pinterest

आपने अक्सर गौर किया होगा कि कुछ फलों में स्टिकर लगे होते हैं

Credit: pinterest

लेकिन इस बात को अनदेखा कर दिया जाता है, हालांकि स्टिकर के बारे में जानना जरूरी है

Credit: pinterest

स्टिकर पीएलयू (Price Look-Up) कोड है जो फल की किस्म, गुणवत्ता और उसे उगाने के तरीके के बारे में बताता है

Credit: pinterest

यदि चार अंकों का कोड है जो 3 या 4 से शुरू होता है, इसका मतलब है कि फल उगाने में कीटनाशकों और रसायनों का उपयोग हुआ है

Credit: pinterest

5 अंकों का कोड जो 9 से शुरू होता है इसका मतलब है कि फल जैविक तरीके से उगाया गया है

Credit: pinterest

अगर 5 अंकों का कोड है जो 8 से शुरू होता है तो मतलब ये है कि फल आनुवंशिक रूप से संशोधित (Genetically Modified) है, जो प्राकृतिक नहीं है

Credit: pinterest

इस तरह से स्टिकर देखकर आप फलों की पहचान कर सकते हैं, इनकी कीमत भी अलग-अलग हो सकती है

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है