लोहड़ी पर आग में डालते हैं तिल और मूंगफली?

08 January 2024

Pic Credit: pinterest

लोहड़ी का त्योहार आने में कुछ समय ही बचा है

Credit: pinterest

इस त्योहार में कुछ प्रथाओं को फॉलो  किया जाता है

Credit: social media

नाच गाने और खुशियों के साथ इसको मानते हैं

Credit: pinterest

शाम के समय लोग खुली जगह पर लोहड़ी जलाते हैं

Credit: pinterest

इस अग्नि में मूंगफली, गजक और तिल डालकर इसकी परिक्रमा भी करते हैं

Credit: pinterest

लेकिन कभी सोचा है क्यों लोहड़ी की आग में तिल और मूंगफली डालते हैं

Credit: pinterest

ये त्योहार फसल की बुआई और उसकी कटाई के खुशी में करते हैं

Credit: pinterest

ऐसे में लोहड़ी की अग्नि में तिल और मूंगफली अर्पित करते हैं

Credit: pinterest

अग्नि में तिल और मूंगफली डालकर सूर्य देव को खुश करते हैं लोग

Credit: pinterest

ऐसे में लोग इस दिन सूर्य देव को व अग्नि देव के प्रति आभार प्रकट करते हैं

Credit: pinterest

लोगों का मानना है कि उनकी कृपा से फसल अच्छी होती है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...