कांच की शीशी में ही क्यों भरे जाते हैं इत्र? जानिए खास बात

04 October 2024

Pic Credit: pinterest

इत्र से आप सब अच्छी तरह वाकिफ हैं, अपनी खुशबू से सभी को आकर्षित करता है

Credit: pinterest

आप कपड़े या शरीर पर इत्र लगाकर खुद को महकाते हैं

Credit: pinterest

आपने नोटिस किया होगा कि इत्र हमेशा कांच के ही बोतल में आता है

Credit: pinterest

आइए जानें इत्र को कांच के पात्र में रखने का क्या कारण है

Credit: pinterest

कांच की शीशी में इत्र भरने के बाद केमिकल से कोई रिएक्शन नहीं होता

Credit: pinterest

इसके अलावा कांच की शीशी इत्र को हवा और नमी से भी बचा कर रखती है

Credit: pinterest

कांच की शीशी में इत्र रखने के बाद सूरज की रोशनी से भी बचाव होता है

Credit: pinterest

इससे इत्र की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आती, इत्र की सुगंध बरकरार रहती है

Credit: pinterest

इसके अलावा कांच की शीशी को रीसायकल भी कर सकते हैं

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...