किसने और कब बनाया था दुनिया का पहला AC? जानिए

01 June 2024

Pic Credit: pinterest

गर्मियों में बहुत सारे लोगों को अगर AC ना मिले तो उनकी हालत खराब होने लगती है

Credit: pinterest

लेकिन बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि एयर कंडीशनर यानी AC का आविष्कार कब हुआ?

Credit: pinterest

शुरुआत में AC का आविष्कार घरों के लिए नहीं बल्कि एक प्रिंटिंग प्लांट को ठंडा रखने के लिए हुआ था

Credit: pinterest

बफैलो फोर्ज प्रिंटिंग प्लांट में ही काम करने वाले एक शख्स ने दुनिया का पहला एसी बनाया था

Credit: pinterest

इस शख्स का नाम विलिस हेवलैंड कैरियर था जो न्यूयॉर्क के रहने वाले थे

Credit: pinterest

विलिस हेवलैंड कैरियर ने साल 1902 में एसी का आविष्कार किया था

Credit: pinterest

लेकिन ये पहला एसी हमारे घरों में लगे एयर कंडीशनर से बहुत अलग था

Credit: pinterest

विलिस हेवलैंड का बनाया एसी इतना बड़ा था कि ये सिर्फ कारखानों में ही लग सकता था

Credit: pinterest

घरों में लगाने लायक पोर्टेबल विंडो एसी 1945 में रॉबर्ट शेर्मन ने बनाया था

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है