हिंदू धर्म में पूजा-अर्चना के दौरान भगवान को भोग या प्रसाद चढ़ाने का बड़ा महत्व है
Credit: Pinterest
इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि पूजा के दौरान किस देवता को कौन सा प्रसाद चढ़ाएं
Credit: Pinterest
देवताओं में सबसे पहले भगवान गणेश पूजे जाते हैं. गणपति को प्रसाद में मोदक या लड्डू चढ़ाएं
Credit: Pinterest
भगवान विष्णु का प्रिय भोग खीर या सूजी का हलवा है. इसमें तुलसी जरूर डालें
Credit: Pinterest
वहीं भगवान राम को प्रसाद में केसर भात और खीर पसंद है
Credit: Pinterest
भगवान कृष्ण को भोग में मक्खन और मिश्री का प्रसाद चढ़ाना चाहिए
Credit: Pinterest
सबसे सरल पूजा भगवान शिव की होती है. भोलनाथ का पसंदीदा प्रसाद पंचामृत है
Credit: Pinterest
हनुमान जी को प्रसाद में हलवा, पंच मेवा, बूंदी, गुड़ के लड्डू और मीठा पान चढ़ाएं
Credit: Pinterest
काली मां और भैरव देव को हलवा, पूड़ी, काले चने और मदिरा का भोग लगता है
Credit: Pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है