'बादलों का घर' है ये जगह, यहीं होती है सबसे ज्यादा बारिश

19 May 2025

By: KisanTak.in

इस भीषण गर्मी में हर कोई मानसून का इंतजार करने लगा है. इसलिए हम सबसे ज्यादा बारिश वाली जगह बता रहे हैं

Credit: pinterest

भारत में सबसे ज्यादा बारिश मेघालय में होती है. खासकर मौसिनराम और चेरापूंजी विश्व के सबसे अधिक वर्षा वाले स्थानों में गिने जाते हैं

Credit: pinterest

कौन सा राज्य

मेघालय भारत का पूर्वोत्तर राज्य है, जिसका नाम ही 'मेघ' + 'आलय' यानी बादलों का घर है

Credit: pinterest

बादलों का घर

मौसिनराम, मेघालय का एक गांव है, जो विश्व का सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान माना जाता है 

Credit: pinterest

सबसे अधिक वर्षा

चेरापूंजी, जो मौसिनराम से थोड़ा ही दूर है, पहले सबसे ज्यादा बारिश के लिए जाना जाता था 

Credit: pinterest

ऐतिहासिक रिकॉर्ड

यहां खासी पहाड़ियां बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं को रोकती हैं जिससे भारी मात्रा में बारिश होती है

Credit: pinterest

कारण 

दक्षिण-पश्चिम मानसून मेघालय में बहुत तीव्र होता है और जून से सितंबर तक बहुत भारी वर्षा होती है

Credit: pinterest

मानसून का असर

अत्यधिक बारिश के कारण यह क्षेत्र बेहद हरा-भरा रहता है और यहां जैव विविधता बहुत अधिक है

Credit: pinterest

घने जंगल

भारी बारिश के कारण यहां कई नदियों का जन्म होता है जो ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियां बनती हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

नदियों की भरमार