शुरू होने वाला है सावन का महीना, ये गलतियां बिल्कुल ना करें

04 July 2025

By: KisanTak.in

सावन में शरीर की पाचन क्षमता कमजोर होती है, इसलिए इस महीने में मांस, मछली, अंडा, लहसुन और प्याज खाने से बचें

Credit: pinterest

तामसिक भोजन

अगर सोमवार का व्रत रखना है तो उसके नियमों का भी पालन करें. व्रत में नमक रहित भोजन, ब्रह्मचर्य और संयम रखें. व्रत रखने से इच्छा शक्ति भी मजबूत होती है

Credit: pinterest

सोमवार का व्रत

सावन में शिवलिंग पर तुलसी का पत्ता और हल्दी गलती से भी ना चढ़ाएं. यह धार्मिक नियमों के विरुद्ध है

Credit: pinterest

हल्दी या तुलसी ना चढ़ाएं

सावन आत्म-संयम और शुद्ध विचारों का महीना है. इसलिए इस महीने गाली-गलौच, क्रोध और झगड़े से दूर रहें

Credit: pinterest

नकारात्मक सोच

धार्मिक रूप से इस महीने ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 से 6 बजे तक उठकर पूजा-पाठ करना शुभ होता है. देर तक जागना मानसिक थकावट भी बढ़ाता है

Credit: pinterest

अनियमित सोना-जागना

ये नोट कर लें कि नारियल पानी, केतकी का फूल, सिंदूर आदि शिवलिंग पर नहीं चढ़ाए जाते हैं. केवल जल, दूध, बेलपत्र, भस्म, शहद, दही, घी और गंगाजल ही चढ़ाएं

Credit: pinterest

शिवलिंग पर गलत चीजें

सावन का महीना ही नहीं, पूजा करने से पहले हमेशा शारीरिक शुद्धता का ध्यान रखें. बिना स्नान किए शिव पूजन वर्जित माना गया है

Credit: pinterest

बिना स्नान पूजा

सावन में वातावरण नम होता है जिससे बीमारियां जल्दी फैलती हैं. इसलिए घर, रसोई और पूजा का स्थान साफ-सुथरा रखें

Credit: pinterest

साफ-सफाई में लापरवाही

पूजा में प्लास्टिक, कृत्रिम फूल या केमिकल वाले रंगों का उपयोग करने से बचें. मिट्टी के दीये, प्राकृतिक फूल और देसी सामग्री का प्रयोग करें

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

पर्यावरण को नुकसान