दिनभर AC में बैठने के भी नुकसान हैं, जानिए कितनी तकलीफें हैं

18 May 2025

By: KisanTak.in

गर्मी के दिनों में राहत के लिए AC में बैठना ही एकमात्र ऑप्शन होता है

Credit: pinterest

गर्मी में हीट और पसीने से बचने के लिए AC बड़े कमाल की चीज है

Credit: pinterest

AC बड़े कमाल की

हालांकि AC की ठंडी हवा में लगातार बैठने के कई नुकसान भी होते हैं

Credit: pinterest

AC के कई नुकसान भी

आइए जान लेते हैं कि लगातार AC में रहने से क्या समस्याएं होती हैं

Credit: pinterest

AC से कई समस्याएं

लगातार AC में बैठने से ब्लड सर्कुलेशन की समस्या हो जाती है जिससे मसल्स में खिंचाव बढ़ता है

Credit: pinterest

ब्लड सर्कुलेशन की समस्या

AC में अधिक देर तक बैठने से सिरदर्द की समस्या हो सकती है

Credit: pinterest

सिरदर्द

AC का टेम्प्रेचर बहुत कम होने से ब्रेन सेल्स सिकुड़ने लगती हैं

Credit: pinterest

ब्रेन सेल्स में सिकुड़न

इस हवा के चलते बॉडी की नेचुरल नमी कम हो जाती है जिससे स्किन ड्राई हो सकती है

Credit: pinterest

स्किन ड्राई

कोशिश कीजिए कि कम से कम समय के लिए AC में बैठना पड़े

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

AC में कम से कम बैठें