हिंदू धर्म में दूवा का क्या है खास महत्व, जानें

पूजा-पाठ में दूर्वा को खास रूप से चढ़ाया जाता है

इस पवित्र घास से मुख्य रूप से गणपति की पूजा करते हैं

कहते हैं गणपति भगवान को दूर्वा सबसे प्रिय है

गणपति को दूर्वा घास चढ़ाने के पीछे पौराणिक कथा प्रचलित है

मानते हैं कि दूर्वा चढ़ाने से समस्त कामनाओं की पूर्ति होती है

गणपति को अर्पित की जाने वाली दूर्वा कोमल होनी चाहिए

जीहां बता दें कि दूर्वा घास क्षत-विक्षत नहीं होनी चाहिए

दूर्वा के डंठल में 3, 5 या 7 जैसी विषम संख्या में पत्ते होने चाहिए

दूर्वा को कम देखभाग से भी आसानी से कटिंग के जरिए गमले में लगा सकते हैं

इसके लिए हर प्रकार की मिट्टी होती है अच्छी

input:zeebiz