11 June 2025
By: KisanTak.in
कूलर गर्मी में एक दम नेचुरल ठंडक देता है और कमरे का तापमान लंबे समय तक कम रहता है
Credit: pinterest
AC के मुकाबले कूलर कम बिजली खर्च करता है, जिससे बिजली का बिल कम आता है
Credit: pinterest
कूलर में रेफ्रिजरेंट नहीं होते, इसलिए इसमें से ग्रीन हाउस गैस भी नहीं निकलती. लिहाजा यह पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता
Credit: pinterest
कूलर बाहर की गर्म हवा लेकर उसे ठंडा करके अंदर भेजता है, इस वजह से किसी को भी कमरे में घुटन नहीं होती
Credit: pinterest
सबसे अच्छी बात ये है कि कूलर की हवा में थोड़ी नमी होती है, जिससे त्वचा और आंखों में सूखापन नहीं होता. ये दिक्कत AC की हवा में होती है
AC को खरीदना और इसे चलाना बहुत खर्चीला पड़ता है. इसकी तुलना में कूलर सस्ते होते हैं और आम आदमी की पहुंच में होते हैं
Credit: pinterest
ज्यादातर कूलर आसानी से एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाए जा सकते हैं. मगर AC सिर्फ एक ही जगह हमेशा के लिए लग जाता है
Credit: pinterest
कूलर की साफ-सफाई, इसकी मरम्मत और रखरखाव बहुत ही आसान और सस्ता पड़ता है. मगर AC के साथ यह संभव नहीं है
Credit: pinterest
सही देखभाल करने पर कूलर 10-15 साल तक चल जाते हैं, मगर AC महंगे होने के बावजूद भी 7-10 सालों में बेकार होने लगते हैं
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest