अजीब जानवर है ये! क्यों वैज्ञानिक भी रह जाते हैं हैरान?

21 May 2025

By: KisanTak.in

इस जानवर का नाम एक्सोलोटल है जो कभी बड़ा नहीं होता. ये अपनी लार्वा अवस्था में ही पूरी ज़िंदगी बिता देता है

Credit: pinterest

बचपन में ही फंस जाता है

इसकी सबसे अनोखी ताकत है रीजनरेशन – इसकी पूंछ, टांगें, रीढ़ और यहां तक कि दिल और दिमाग का हिस्सा भी दोबारा उग सकता है

Credit: pinterest

कटे अंग फिर से उगते हैं

एक्सोलोटल ऐसा जानवर है जिसका चेहरा ऐसा लगता है जैसे हमेशा मुस्कुरा रहा हो. ये चीज इसे और भी अजीब और प्यारा बनाती है

Credit: pinterest

चेहरे पर हमेशा मुस्कान

इसके सिर के दोनों ओर खूबसूरत फेदर जैसे गलफड़े होते हैं, जिनसे ये पानी के अंदर सांस लेता है

Credit: pinterest

गलफड़ों से सांस लेता है

बाकी उभयचर जैसे मेंढक ज़मीन पर आ जाते हैं, लेकिन एक्सोलोटल हमेशा पानी में ही रहता है. यह जमीन पर रह ही नहीं सकता

Credit: pinterest

पानी में पूरी ज़िंदगी

एक्सोलोटल का DNA इतना जटिल है कि इसका जीनोम इंसान से 10 गुना बड़ा है – वैज्ञानिक इसकी मदद से इलाज खोज रहे हैं

Credit: pinterest

जीन का अजूबा

ये सिर्फ मेक्सिको के एक झील क्षेत्र (Xochimilco) में पाया जाता है और अब लगभग विलुप्त होने की कगार पर है

Credit: pinterest

मूल निवासी

मगर दुख की बात ये है कि इंसानों ने इसके वातावरण को बर्बाद कर दिया और अब ये सिर्फ कुछ लैब्स और ऐक्वेरियम में ही दिखता है

Credit: pinterest

खुद शिकार बन गया

पानी रहने और दिखने की वजह से ये मछली जैसा लगता है लेकिन असल में  मेंढक और सैलामैंडर की तरह एक ये उभयचर (amphibian) है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

मछली नहीं, उभयचर है