21 May 2025
By: KisanTak.in
इस जानवर का नाम एक्सोलोटल है जो कभी बड़ा नहीं होता. ये अपनी लार्वा अवस्था में ही पूरी ज़िंदगी बिता देता है
Credit: pinterest
इसकी सबसे अनोखी ताकत है रीजनरेशन – इसकी पूंछ, टांगें, रीढ़ और यहां तक कि दिल और दिमाग का हिस्सा भी दोबारा उग सकता है
Credit: pinterest
एक्सोलोटल ऐसा जानवर है जिसका चेहरा ऐसा लगता है जैसे हमेशा मुस्कुरा रहा हो. ये चीज इसे और भी अजीब और प्यारा बनाती है
Credit: pinterest
इसके सिर के दोनों ओर खूबसूरत फेदर जैसे गलफड़े होते हैं, जिनसे ये पानी के अंदर सांस लेता है
Credit: pinterest
बाकी उभयचर जैसे मेंढक ज़मीन पर आ जाते हैं, लेकिन एक्सोलोटल हमेशा पानी में ही रहता है. यह जमीन पर रह ही नहीं सकता
Credit: pinterest
एक्सोलोटल का DNA इतना जटिल है कि इसका जीनोम इंसान से 10 गुना बड़ा है – वैज्ञानिक इसकी मदद से इलाज खोज रहे हैं
Credit: pinterest
ये सिर्फ मेक्सिको के एक झील क्षेत्र (Xochimilco) में पाया जाता है और अब लगभग विलुप्त होने की कगार पर है
Credit: pinterest
मगर दुख की बात ये है कि इंसानों ने इसके वातावरण को बर्बाद कर दिया और अब ये सिर्फ कुछ लैब्स और ऐक्वेरियम में ही दिखता है
Credit: pinterest
पानी रहने और दिखने की वजह से ये मछली जैसा लगता है लेकिन असल में मेंढक और सैलामैंडर की तरह एक ये उभयचर (amphibian) है
नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...
Credit: pinterest