चावल-गेहूं में पड़ जाते हैं कीड़े? इन उपाय से दूर होगी समस्या

14 June 2024

Pic Credit: Pinterest

हमारे देश में चावल-गेहूं जैसे अनाज खूब उगाए जाते हैं

Credit: Pinterest

अधिकांश घरों में इन अनाजों को स्टोर करके भी रखा जाता है

Credit: Pinterest

कुछ लोगों की शिकायत है कि उनके अनाजों में कीड़े लग जाते हैं

Credit: Pinterest

कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आपको खास उपाय करने होंगे

Credit: Pinterest

अनाज रखने वाले डिब्बे में नीम की पत्ती भी साथ ही रखें

Credit: Pinterest

नीम की पत्तियों में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कीड़ों को दूर रखते हैं

Credit: Pinterest

अनाज रखने वाले बर्तन या बरनी में माचिस की डिब्बी भर कर रख दें

Credit: Pinterest

माचिस में सल्फर होने के कारण कीड़े इससे दूर भागते हैं

Credit: Pinterest

इसके अलावा तेज, पत्ता, हींग की पोटली और काली मिर्च भी रख सकते हैं

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है