घर में कहां रखना चाहिए पानी? जानें क्या कहता है वास्तु

2 June 2024

Pic Credit: Pinterest

हमारे घरों में सबसे काम की और सबसे प्रमुख पानी की जगह होती है

Credit: Pinterest

लेकिन आपके घर में पानी रखने के लिए भी वास्तु दोष हो सकता है

Credit: Pinterest

इसलिए हम आपको घर में पानी रखने और पानी के स्त्रोत की सही दिशा बताएंगे

Credit: Pinterest

वास्तु के मुताबिक, घर में बोरिंग या पानी की टंकी दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिए

Credit: Pinterest

इसके अलावा दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा में भी पानी की टंकी रखने से बचें

Credit: Pinterest

वास्तु शास्त्र कहता है कि पानी की बोरिंग का सबसे सही स्थान ईशान कोष है

Credit: Pinterest

इसलिए बोरिंग या पानी की टंकी उत्तर या पूर्वोत्तर दिशा में रखना बेहतर माना गया है

Credit: Pinterest

इसके अलावा वास्तु के अनुसार, पानी से भरे बर्तनों को पूर्व और उत्तर दिशा में रखना चाहिए

Credit: Pinterest

वास्तु के हिसाब से घर में किसी भी नल से कभी पानी नहीं टपकना चाहिए

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है