सर्दी के मौसम में मोटर साइकिल चलाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है
Credit: pinterest
इसलिए हम मोटर साइकिल वालों को सर्दी से बचने की कुछ जरूरी टिप्स दे रहे हैं
Credit: pinterest
सर्दी में बाइक चलानी है तो एक मोटी जैकेट, ग्लव्स और हेलमेट तो हर हाल में होना चाहिए
Credit: pinterest
जब बाइक पर चलें तो कई लेयर में कपड़े पहनें, खासतौर पर अंदर बॉडी वॉर्मर जरूर पहनें
Credit: pinterest
सबसे ऊपर हमेशा एक एयरप्रूफ जैकेट पहनें ताकि अंदर जरा सी भी हवा ना जा सके
Credit: pinterest
अगर एयरप्रूफ जैकेट ना हो तो नॉर्मल जैकेट या मोटे स्वेटर के अंदर मोटा सा अखबार लगा लें
Credit: pinterest
स्वेटर के अंदर ये अखबार ऐसे लगाएं कि छाती और कमर अच्छे से कवर हो जाए
Credit: pinterest
इसके अलावा सर्दी में मोटे मोजे और जूते पहनकर मोटर साइकिल चलाएं
Credit: pinterest
साथ ही हेलमेट के अंदर मुंह को भी ऊनी कपड़े से ढक लें और हेलमेट बंद रखें
Credit: pinterest
नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है