गुलाबी रंग के पानी वाली झील देखी है कभी? यहां देखें

Credit: pinterest

आपने कई तरह के हैरान करने वाली बातें सुनी होंगी

Credit: pexels

कुछ ऐसे नैच्युरल फैक्ट्स सामने आ जाते हैं जिसे देखकर आसानी से यकीन नहीं होता है

Credit: pinterest

इसी तरह अगर हम कहें कि एक झील है जिसका पानी गुलाबी है तो यकीन नहीं करेंगे

Credit: pinterest

क्योंकि हम बचपन से पढ़ते और सुनते आ रहे हैं कि पानी का कोई रंग नहीं होता है

Credit: pinterest

आज आपको एक झील के बारे में बताएंगे जिसका रंग गुलाबी होता है

Credit: pinterest

इसका नाम पिंक हेलर लेक है ये झील ऑस्ट्रेलिया में है

Credit: pinterest

रात के समय ये झील नार्मल दिखती है, दिन में ये गुलाबी नजर आती है

Credit: pinterest

इस पानी में एल्गी और बैक्टीरिया खूब होते हैं जिसके कारण पानी गुलाबी दिखता है

Credit: pexels

टैम्प्रैचर, सूर्य की तेज रोशनी और झील में जमे पानी के कारण रंग बदल जाता है

Credit: pexels

इस गुलाबी झील में नमक की मात्रा भी ज्यादा है

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...