ये है दुनिया का सबसे जहरीला पौधा, कहीं आपके आसपास तो नहीं?

12 May 2025

By: KisanTak.in

हमारे पर्यावरण में मौजूद पेड़-पौधों के पास कुदरत की सबसे बड़ी शक्तियां हैं

Credit: pinterest

कुछ पेड़-पौधे इंसान के लिए अमृत के समान हैं तो कुछ के पास दुनिया का सबसे खतरनाक जहर

Credit: pinterest

इसीलिए आज हम आपको दुनिया के सबसे जहरीले पौधे के बारे में बता रहे हैं

Credit: pinterest

दुनिया का सबसे ज़हरीला पौधा कास्टर बीन प्लांट (Castor Bean Plant) माना जाता है

Credit: pinterest

कास्टर बीन प्लांट को  Ricinus communis भी कहा जाता है

Credit: pinterest

इस पौधे के बीजों में राइसिन (Ricin) नाम का ज़हर होता है, जो सबसे खतरनाक है

Credit: pinterest

इसका जहर इतना तेज है कि सिर्फ 1-2 बीज इंसान को मारने के लिए काफी हो सकते हैं

Credit: pinterest

ये जहर शरीर के प्रोटीन को बनाना बंद कर देता है, जिससे इंसान के सभी अंग काम करना बंद कर देते हैं

Credit: pinterest

हालांकि इसमें इस्तेमाल होने वाला तेल (कैस्टर ऑयल) सुरक्षित होता है, लेकिन बीज जहर से भरे होते हैं

Credit: pinterest

नोट: ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है