घर में लगा ये फूल है श्रापित, लेकिन क्यों....

14 February 2024

Pic Credit: social media

पूजा पाठ में फूलों को अर्पित करना अच्छा मानते हैं

Credit: social media

गुलाब से लेकर चंपा चमेली तक पूजा में किए जाते हैं अर्पित

Credit: social media

लेकिन एक फूल है जिसको पूजा में नहीं चढ़ाते हैं

Credit: social media

जी हां हम बात करे रहे हैं केतकी के फूल की

Credit: social media

मानते हैं केतकी का फूल भगवान शिव को अर्पित नहीं करते हैं

Credit: social media

असल में एक बार ब्रह्मा जी और विष्णु जी में बहस हो गई

Credit: social media

जिसके बाद उन्होंने भगवान विष्णु के साथ इस विषय पर बहस छेड़ दी

Credit: social media

तब शिव ने खंबे के रूप में प्रकट होकर विष्णु-ब्रह्म से उनके दोनों छोर पता लगाने के लिए कहा

Credit: social media

लेकिन ब्रह्म ने केतकी फूल को छोर बताकर यात्रा खत्म कर दी थी

Credit: social media

इस झूठ में केतकी को शामिल करते हुए उन्हें गवाह बना लिया

Credit: social media

इस पर भोलेनाथ ने केतकी फूल को भी श्राप दे दिया था

Credit: social media

यही कारण है कि शिव पूजा में केतकी के फूल को श्रापित माना जाता है

Credit: social media

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है