हिंदू धर्म में इस फूल को मिला है श्राप, जानें दिलचस्प कहानी

08 September 2023

Credit: pinterest

हमारे आसपास कई तरह के फूल होते हैं

Credit: pinterest

फूलों में कई तरह के हेल्दी गुण भी पाए जाते हैं

Credit: pexels

भगवान की पूजा-पाठ में भी फूलों को खास चढ़ाते हैं

Credit: pinterest

लेकिन एक फूल ऐसा भी है जिसे शिवजी पर नही चढ़ाते है

Credit: pinterest

हम इस फूल की बात कर रहे हैं उसका नाम केतकी है

Credit: pinterest

जानते हैं क्यों केतली का फूल शिवजी को नहीं चढ़ाते हैं

Credit: pinterest

कहते हैं कि केतकी के फूल द्वारा भगवान शिव को झूठ बोलना कारण है

Credit: pinterest

शिव पुराण की कथानुसार ब्रह्मा और विष्णु के बीच एक बार  हुई थी तकरार

Credit: pinterest

ब्रह्मा जी ने कहा कि उन्होंने संसार की रचना की इसलिए वह सबसे श्रेष्ठ हैं

Credit: pinterest

भगवान विष्णु ने कहा कि वह संसार के पालनहार हैं इसलिए वे सबसे श्रेष्ठ हैं

Credit: pinterest

इसी दौरान वहां एक शिवलिंग उपस्थित हुआ

Credit: pinterest

शिव ने कहा कि जो शिवलिंग का छोर पहले ढूंढेगा वह सर्वश्रेष्ठ होगा

Credit: pinterest

विष्णु भगवान थोड़ी दूर ढूढने के बाद रुक गए लेकिन ब्रह्मा जी ने केतकी के फूल को बनाया था झूठ का साक्षी

Credit: pinterest

उन्होंने केतकी को इस झूठ के बदले में सुगंध देने का  वादा किया

Credit: pinterest

केतकी के फूल ने शिव से झूठ बोला था कि ब्रह्माजी ने शिवलिंग का छोर ढूंढ लिया

Credit: pinterest

इसी कारण से केतकी शिवजी ने शाप दिया कि आज से मेरी पूजा से तुमको वर्जित किया जाता है

Credit: pinterest

हालांकि इस फूल को घर में शोभा बढ़ाने के लिए खूब लगाते हैं

Credit: pexels

                              Input-NBT